1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 06:26:41 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने से भड़के ग्रामीणों ने बीडीओ पर हमला कर दिया है. हमले में मजिस्ट्रेट घायल हो गए हैं. यह घटना गोविंदगंज के रटनी गांव घटना है.
बीडीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों ने बीडीओ की गाड़ी पर पथराव कर दिया है. जिसके कारण बीडीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. ग्रामीणों के हमले के बाद भागकर अधिकारियों ने जान बचाई है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगी रोक
बताया जा रहा है कि सुरक्षा को लेकर गोविंदगंज बीडीओ ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाई थी. इस बात को लेकर ही ग्रामीण गुस्से में थे और बीडीओ को देखते ही गाड़ी पर हमला कर दिया. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे है. लेकिन हमला करने वाले घटनास्थल से फरार हो गए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.