बिहार में अनोखा विवाह : पहले कोर्ट से ली अनुमति, फिर थाने में रचाई शादी

बिहार में अनोखा विवाह : पहले कोर्ट से ली अनुमति, फिर थाने में रचाई शादी

NAWADA : बिहार के नवादा जिला स्थित रजौली थाना परिसर में एक अनोखी शादी का मामला प्रकाश में आया है. इस शादी में न बैंडबाजे थे और ना ही मंडप. लेकिन दूल्हा और दुल्हन शादी के लिए तैयार खड़े थें. वहीं शादी से कुछ घंटे पहले तक उनके परिवार वाले रिश्तेदारी में बंधना तो दूर उसके बारे में सोचें भी नहीं थें. एक दूसरे से इतना गुस्से में थे कि मारपीट की नौबत आ गई थी. लेकिन जब थाने पहुंचे, कोर्ट के कागजात दिखाए तो पुलिस वाले उनकी शादी के लिए तैयार हो गए. थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में पुजारी लक्ष्मण पंडित की मौजूदगी में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया और उनकी शादी हो गई.


मिली जानकारी के मताबिक रजौली के उपरटंडा निवासी विश्वास कुमार का प्रेम संबंध घर के पास की लड़की से चल रहा था. उनका प्रेम संबंध सात वर्षों से चल रहा था. दिनोंदिन उनका प्‍यार बढ़ता जा रहा है. लेकिन बीच में जाति का बंधन था. लेकिन इसके बावजूद दोनों फोन पर बातें करते और कभी कभी मिला भी करते थें. छिप-छिपकर बातें करते और मिलते रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. दो साल पहले से ही भागकर शादी की तैयारी में थे. लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थें.


हालाँकि इसके बाद दोनों कोर्ट पहुंंचे। वहां शादी के लिए आवेदन दिया. उसके 40 दिन बाद अनुमंडल कोर्ट रजौली में स्वीकृति मिली. दोनों ने शादी कर भी ली. इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारी को कोर्ट मैरेज का सर्टिफिकेट दिखाया. फिर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी कर दी गई.