NAWADA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नवादा से जहां पुलिस ने एक रिश्वतखोर आवास सहायक को अरेस्ट किया. आवास लाभुकों से एक लाख रुपये से भी ज्यादा घूस की रकम वसूलने को लेकर नवादा डीएम ने बड़ी कार्रवाई की. लाभुकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने आवास सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे अरेस्ट कराया.
घटना जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के दोसुत पंचायत की है. जहां बेगराजपुर अनुसूचित जाति टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से अवैध वसूली करने वाले आवास सहायक प्रफुल्ल कुमार को पुलिस ने अरेस्ट किया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आवास सहायक एक लाभुक से 10 हजार से 25 हजार रुपये तक की वसूली करता था. उसे 17 लाभुकों से तकरीबन एक लाख 20 हजार रुपये की वसूली की. आरोप है कि आरोपी आवास सहायक ने लाभुक सुनीता देवी पति कृष्णा चौहान से 14 हजार , गायत्री देवी पति साधु शरण चौहान से 15 हजार , चंपा देवी से 15 हजार , लक्ष्मी देवी से 45 हजार , सहित गेनौरी चौहान से 15 हजार , लच्छो देवी से 15 हजार , सीमा देवी सहित कई अन्य लाभुकों से मोटी रकम ली.
21 नवंबर को डीएम कौशल कुमार को पीड़ित लाभुकों ने लिखित शिकायत की. डीएम खुद ग्रामीणों की शिकायत पर जाँच करने गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपी आवास सहायक को बुलाया. ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया. डीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को बुलवाया और उसे अरेस्ट करा दिया. नवादा डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति रिश्वत की मांग करता है. तो लोग बेझिझक उनसे शिकायत कर सकते हैं. थाना प्रभारी ने बताया है कि पुलिस आवास सहायक के ऊपर कार्रवाई में जुटी हुई है.