कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार गिरफ्तार, नवादा के TOP 10 अपराधियों की लिस्ट में था शामिल

कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार गिरफ्तार, नवादा के TOP 10 अपराधियों की लिस्ट में था शामिल

NAWADA: नवादा के TOP 10 अपराधियों की सूची में शामिल नीतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। नीतीश के ऊपर नवादा पुलिस ने 15 हजार की राशि घोषित कर रखी थाी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे खरांट मोड़ से गिरफ्तार किया है। 


नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जपरा रेल पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर हथियार का भय दिखाकर मारपीट की और दो लोगों से 16 हजार रुपये, सोने की चेन, लॉकेट, तीन मोबाइल व एक बैग लूट लिया था। जिसे लेकर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। 


इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन कुख्यात नीतीश विगत नौ माह से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तार में लगी हुई थी। उस पर ईनाम भी रखा गया था। नवादा मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। फिलहाल नवादा के कुख्यात नीतीश कुमार को पुलिस ने जेल भेजा है।