नवादा : दो गांवों के बीच घंटो रहा तनाव, जिला प्रशासन की सूझबूझ से सब कंट्रोल में आया

नवादा : दो गांवों के बीच घंटो रहा तनाव, जिला प्रशासन की सूझबूझ से सब कंट्रोल में आया

NAWADA: नशेरियों के बीच का विवाद अचानक हिंसक रुप ले लिया। जिसके कारण दो गांवों के बीच झड़प के दौरान जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग हुई। घटना रोह थाना क्षेत्र के काजीक और मरुई के बीच की है जहां जमकर हंगामा हुआ। स्थिति को बिगड़ता देख डीएम और एसपी को मोर्चा संभाना पड़ा। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने इस मामले में पचांस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और दो धारदार हथियार को भी बरामद किया। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पहले गांजा पीने से रोकने को विवाद हुआ था। पुलिस को भी इस बात की सूचना दे दी गयी थी लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गयी। विवाद इसी तरह बढ़ता चला गया जिसे लेकर बीते रविवार को पंचायत भी बुलाई गयी। पंचायत के दौरान मामला सुलझने के बजाए और उलझ गया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में ही भीड़ गये और देखते ही देखते झड़प शुरू हो गयी। इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी की गयी।


 सूचना पर पहुंची पुलिस इस दौरान मुकदर्शक बनी रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया जिसके बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामलले में स्थानी थाना की लापरवाही के सवाल पर एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।