PATNA: लोकसभा चुनाव के बाद अब ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को बिहार सरकार ने 26 सरकारी कर्मचारियों का तबादला किया है। वही अब बिहार के दो पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया गया है। नवादा और भोजपुर के एसपी को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है।
2012 बैच के आईपीएस और भोजपुर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) पटना बनाया गया है। वही 2014 बैच के आईपीएस कार्तिकेय के शर्मा (एसपी) को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बि.वि.स.पु. के पद पर पटना भेजा गया है।
जबकि सहायक पुलिस महारिरीक्षक (निरीक्षण), बिहार, पटना 2017 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार यादव भोजपुर के नये एसपी बनाये गये हैं। वही सहायक पुलिस महानिरीक्षक, बि.वि.स.पु., पटना, अतिरिक्त प्रभार-सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), बिहार पटना 2017 बैच के आईपीएस अम्ब्रीश राहुल नवादा के नये एसपी बनाए गये हैं। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।