नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का कांग्रेस से हुआ मोहभंग, नवजोत कौर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का कांग्रेस से हुआ मोहभंग, नवजोत कौर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

AMRITSAR: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का कांग्रेस से अब मोहभंग हो गया और वह कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. कहा कि अब उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है. अब वह सिर्फ समाजसेवी है. वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वेरका पहुंची हुई थी.

सिद्धू नहीं बनाएंगे पार्टी

सिद्धू के नई पार्टी बनाने के सवाल पर कौर ने कहा कि सिद्धू अपनी कोई पार्टी बनाने की तैयारी में नहीं है. कौर ने कहा कि मेरा एरिया अमृतसर पूर्वी है और वहां पर सभी एरिया में सड़क बनवाना है. क्षेत्र के विकास पर फोकस करना है. यदि उनके हलके के विकास के लिए पैसा नहीं दिया गया तो वह सरकार के खिलाफ धरना भी देंगी. उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कान भरे हैं, इसलिए सिद्धू का मंत्रालय बदला गया था. सिद्धू कांग्रेस के सिपाही हैं और सेवा करते रहेंगे. 

नौकरी छोड़ आई थी राजनीति में 

कौर पेशे से डॉक्टर रही है. वह 2012 में राजनीति में आई और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई. अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी और वह जीत गई. लेकिन फिर उनका परिवार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गया. 2017 में कौर ने भाजपा को छोड़ दिया और कांग्रेस के टिकट पर फिर से विधायक चुनी गई.