AMRITSAR : अमृतसर में कांग्रेसी नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर 8 दिनों तक बैठ कर इंतजार करने के बाद बिहार पुलिस की टीम आज वापस लौट गयी. बिहार के एक मामले में आरोपी सिद्धू को कटिहार की पुलिस तलाश रही है. सिद्धू के बंगले के बाहर बिहार पुलिस की टीम 8 दिनों तक इंतजार करती रही. आज बिहार पुलिस की टीम सिद्धू के घऱ के बाहर नोटिस चिपका कर वापस लौट आयी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सिद्धू के खिलाफ बिहार के कटिहार के बारसोई थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पूछताछ के लिए सम्मन लेकर बिहार पुलिस की टीम अमृतसर गयी थी. बिहार पुलिस की टीम सिद्धू की कोठी के बाहर 8 दिनों तक चक्कर लगाती रही. लेकिन जब सिद्धू ने आठ दिन बीत जाने के बाद भी समन नहीं लिया तो हारकर बिहार पुलिस ने उनकी कोठी के बाहर आज नोटिस चिपकाया.
सिद्धू के फेरे में परेशान हो गयी बिहार पुलिस की टीम
रसूखदार नेता नवजोत सिंह सिद्धू को समन रिसीव कराने के लिए बिहार पुलिस की टीम लगातार 8 दिनों से उनकी कोठी के बाहर बैठी थी. कल भी पुलिस टीम पूरे दिन नवजोत सिंह सिद्धू की कोठी के बाहर पेड़ के नीचे बैठी रही, लेकिन सिद्धू नहीं मिले. कटिहार से आयी बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर जनार्दन राम और सब इंस्पेक्टर जावेद अहमद ने बताया कि वे लगातार सिद्धू को समन तामील कराने के लिए आते रहे. लेकिन उन्हें कोठी के बाहर से ही चलता कर दिया जाता रहा. दो दिन पहले सिद्धू की कोठी के स्टाफ ने कहा था कि सोमवार को उनसे मुलाकात हो सकती है. लिहाजा बिहार पुलिस की टीम पूरे दिन कोठी के बाहर बैठी रही. लेकिन सिद्धू नहीं आये और ना ही नोटिस रिसीव किया.
बिहार पुलिस के दोनो सब इंस्पेक्टर ने कहा कि उन्हें अपने अधिकारियों से आदेश मिला था कि नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस रिसीव करा कर आना है. इसलिए वे एक सप्ताह से हर रोज सिद्धू की कोठी के बाहर आकर बैठे रह रहे थे. कोरोना के डर के बावजूद वे अपना काम पूरा करने की कोशिश करते रहे. लेकिन सिद्धू और उनके स्टाफ ने बहुत बेइज्जती की. सिद्धू की कोठी के बाहर बिहार पुलिस की टीम को जलील किया जाता रहा. कोठी के बाहर वाटर कूलर लगा था लेकिन जब बिहार पुलिस की टीम वहां पहुंची तो वाटर कूलर को हटा दिया गया.
बिहार पुलिस की टीम ने बताया कि उन्होंने अपने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है. अधिकारियों की ओर से आज आदेश आया कि नोटिस को सिद्धू के गेट पर चिपका दिया जाये. लिहाजा आज उनलोगों ने नोटिस को सिद्धू के बंगले के गेट पर चिपका दिया.
सिद्धू पर है आरोप
दरअसल सिद्धू के खिलाफ आरोप 2019 के लोकसभा चुनाव का है. इस दौरान वे कटिहार से कांग्रेसी प्रत्याशी तारिक अनवर का चुनाव प्रचार करने गये थे. आरोप है कि कटिहार के बारसोई में चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू के एक धर्म विशेष के खिलाफ काफी आपत्तिजनक भाषण दिया. इस मामले में प्रशासन ने उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया था. पुलिस इसी मामले की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ के लिए समन लेकर अमृतसर गयी थी.