नवगछिया थाना कोरोना की चपेट में, थानाध्यक्ष और 14 पुलिसकर्मी संक्रमित

नवगछिया थाना कोरोना की चपेट में, थानाध्यक्ष और 14 पुलिसकर्मी संक्रमित

BHAGALPUR : नवगछिया थाने नपर कोरोना संक्रमण का कहर टूटा है। नवगछिया थानाध्यक्ष समेत थाने में पोस्टेड 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। नवगछिया थाने में पुराना संक्रमण पाए जाने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। नवगछिया में अब तक 17 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सबसे पहले नवगछिया महिला थाना के एक पदाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उनके चेन में आए नवगछिया थाना के दारोगा पॉजिटिव पाए गए। बाद में जब थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की जांच हुई तो 14 पुलिसकर्मी पॉजिटिव निकले हैं।


नवगछिया थाने में पॉजिटिव पाए गए सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया है कि नवगछिया टाउन थाने में संक्रमण के चयन को और दूर तक खंगाला जा रहा है। चेन में आने वाले अन्य लोगों की भी जांच कराई जाएगी।


रविवार को नवगछिया में 16 नए मरीज पाए गए जिनमें 14 पुलिसकर्मी हैं। इसके अलावे नवगछिया बाजार समिति के पास एक चाय दुकानदार और महदतपुर गांव में एक अन्य पॉजिटिव की पहचान हुई है।