बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Oct 2022 09:04:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: युवाओं को नौकरी देने के वायदे को पूरा करने के लिए बिहार सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। करीब एक महीने पूर्व बिहार सरकार ने भू-राजस्व विभाग में 4325 राजस्व अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटा था। उसके बाद पशु चिकित्सा पदाधिकारियों और मत्स्य विकास पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। अब 9469 स्वास्थ्य कर्मियों के बीच 21 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरीये दी है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि कल शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, बिहार में नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को ऐतिहासिक रूप से एक ही दिन नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। वहीं कल ही बक्सर और बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा।
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सरकार ने 20 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने में सरकार लगी है और यह अब दिखाई भी देने लगा है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार बयान दे रहे हैं कि उनकी सरकार जनता और युवाओं से किये गये वादे को पूरा करने में लगी हैं। सभी विभागों में खाली पड़े पदों की सूची तैयार की जा रही है।
पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 4325 राजस्व अधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया था। वहीं मत्स्य विकास पदाधिकारियों और पशु चिकित्सा पदाधिकारियों की भी बहाली की गयी। अब सरकार 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रही है। 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे बापू सभागार, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र पटना में होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा।
अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने आगे लिखा कि खुशी तब मिलती है जब आप दिल से जो कहते है उसे पूरा करते है। युवाओं की जय-जयकार, है खुशी अपार..बिहार की नई सरकार में, है नौकरियों की बहार..
उन्होंने यह भी बताया कि कल ही बक्सर एवं बेगूसराय जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। बेगूसराय में 515 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनेगा। वहीं 515 करोड़ की लागत से ही बक्सर में बनने वाले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे।