ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Crime News: पटना में केंद्रीय जांच एजेंसी के फर्जी पहचान पत्र के साथ दो युवक गिरफ्तार, संदिग्धों से पूछताछ जारी BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग Bihar News: RCD में एक्स्ट्रा कैरेज भुगतान को लेकर माथापच्ची, तत्कालीन 'अभियंता प्रमुख' ने रेलवे के पत्र को बताया था संदिग्ध...रेलवे का पत्र पहले जारी हुआ था और अधिकारी का 'दस्तखत' बाद में gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Bihar Industry Land Offer : बिहार में मात्र 1 रुपये में मिलेगी जमीन, 31 मार्च 2026 तक करें आवेदन; सरकार का बड़ा ऑफर Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश

नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वालों को भेजेंगे जेल, काराकाट में बोले PM मोदी..जेल जाने का काउंटडाउन शुरू

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sat, 25 May 2024 02:48:39 PM IST

नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वालों को भेजेंगे जेल, काराकाट में बोले PM मोदी..जेल जाने का काउंटडाउन शुरू

- फ़ोटो

ROHTAS: काराकाट लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और सासाराम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार शिवेश राम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट मांगा। रोहतास के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर आरा के बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह मौजूद थे। एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और शिवेश राम के लिए पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून को विपक्ष के लोग एक दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे। हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते दिखेंगे। विपक्ष की पूरी राजनीति डरो और डराओ की नीति है। मोदी ने तो डर का गुब्बारा फोड़ दिया। पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को यह गारंटी दी कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वालों को जेल भेजा जाएगा। जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 


हेलिकॉप्टर का दौरा समाप्त होते से भ्रष्टाचारी जेल जायेंगे। वही पीएम मोदी ने कहा कि इंडि गठबंधन वाले यदि दिल्ली पहुंचेंगे तो इस संविधान को बदल देंगे। मुसलमानों को आरक्षण दे देंगे। कुछ दिन पहले हमले इंडि वालों को चैलेज किया था कि जनता जनार्दन को लिखकर के दो कि हम सत्ता में आएंगे संविधान को नहीं बदलेंगे। एक महीना हो गया लिखने की बात तो दूर कुछ बोलने की हिम्मत नहीं की। इसका मतलब उनके पेट में पाप है। बिहार में मेरा यादव परिवार है, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कानू, निषाद, पासवान, रविदास, मुसहर सभी मेरा परिवार है। इन जातियों का दुश्मन आरजेडी और कांग्रेस वाले है। ये मुखौटा सामाजिक न्याय का लगाते हैं लेकिन तुष्टिकरण की नीति अपनाते हैं। 2024 के चुनाव में मोदी ने उनको बेनकाब कर दिया है उनका मुखौटा नीचे उतार दिया है. आने वाले 5 साल बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व रहेगा। 


उन्होंने इस बात की घोषणा किया कि रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद में कृषि आधारित उद्योग के लिए अवसर बनाएंगे। पीएम मोदी ने मुफ्त अनाज और इलाज की गारंटी दी। 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की भी बात कही। 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग का इलाज कराएंगे। अब उनके बेटे बेटियों को पिता की इलाज में पैसे खर्च नहीं करना पड़ना। उनका इलाज दिल्ली में बैठा बैटा कराएगा। सोलर पैनेल लगाने के लिए 75 हजार रूपये सरकार मदद करेगी। मोदी अपनी हर गारंटी पूरी करेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग मेरी तरफ से परमात्मा को मत्था टेकना और यह कामना करना कि भारत विकसित देश बने।   


RJD-कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सकते कि ये संविधान बदलकर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। लेकिन मैं भी आज बिहार की इस सामाजिक न्याय की पुण्य भूमि से देश और बिहार को एक गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है मैं SC-ST-OBC और अति पिछड़ों के हकों को छीनने नहीं दूंगा। ये डरपोक कांग्रेस और RJD वाले कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, इसलिए उससे डरो। इन डरपोक लोगों के कारण ही पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे, भारत पर हमला करके चले जाते थे। मोदी इनकी तरह डरता नहीं है, मोदी ने सेना को कहा, जाओ घर में घुसकर मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है। आज मैं बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं।  जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, वो कान खोलकर सुन लें, उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 


बिहार को लूटने वालों को NDA सरकार छोड़ेगी नहीं।  ये NDA की गारंटी है, मोदी की भी गारंटी है। ये जो लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात है, ये बिहारियों के अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही है, कांग्रेस के खिलाफ़ एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है।RJD में हिम्मत नहीं कि वो बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस को एक भी शब्द बोल पाए। ये इंडी गठबंधन वाले अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ये लोग बिहार और बिहारियों के अपमान के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते।  


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पंजाब के नेता ने बिहार से वहां काम करने गए हमारे बिहारी मजदूर भाई-बहनों का घोर अपमान किया और कहा कि अब हम बिहारियों को पंजाब में नहीं घुसने देंगे। लेकिन कांग्रेस के शाही परिवार ने इस विषय में मुंह पर ताला लगा लिया है।  यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे। ये कहते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डाला, तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे। मोदी डरता नहीं है। जिसने चोरी की है, जिसने गरीब को लूटा है, वो कितना ही बड़ा शहंशाह क्यों न हो, कितना ही बड़ा शहजादा क्यों न हो...उसको जेल में जाना पड़ेगा। 


पीएम मोदी ने कहा कि अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस ने रातो रात माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन्स से जुड़ा कानून बदल दिया... इसके बाद धड़ा-धड़ हजारों संस्थानों को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन घोषित कर दिया। इन संस्थानों में पहले एडमिशन के दौरान SC/ST/OBC को पूरा आरक्षण मिलता था। RJD-कांग्रेस के चलते आज SC/ST/овс को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन में 1 परसेंट भी आरक्षण नहीं मिलता है। 


उन्होंने कहा कि लाखों SC/ST/OBC युवाओं की शिक्षा के अवसर इंडी गठबंधन वालों ने छीन लिए हैं। संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा...बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा... लेकिन RJD-कांग्रेस SC/ST/OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोटबैंक को, जो वोट जिहाद करते हैं उनको, धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं।  यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे।ये कहते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डाला, तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे। मोदी डरता नहीं है।    


जिसने चोरी की है, जिसने गरीब को लूटा है, वो कितना ही बड़ा शहंशाह क्यों न हो, कितना ही बड़ा शहजादा क्यों न हो...उसको जेल में जाना पड़ेगा। 4 जून की शाम होते-होते बिहार में एक और काम होगा। उस दिन RJD वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी, एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू कर देंगे। कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खड़गे जी के सिर पर फोड़कर विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा।