सेना में भर्ती के नाम पर सैकड़ों युवाओं से ठगी करने वाला गिरफ्तार, एक नौकरी के लिए लेता था 30 लाख रुपए

सेना में भर्ती के नाम पर सैकड़ों युवाओं से ठगी करने वाला गिरफ्तार, एक नौकरी के लिए लेता था 30 लाख रुपए

DESK: सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक युवक से नौकरी लगाने के नाम पर वह 30 लाख रुपए वसूलता था. पुलिस ने शातिर को वाराणसी के  सिगरा से गिरफ्तार किया है. 

यूपी बिहार के युवाओं को लगाया चूना

पुलिस ने आरोपी शातिर ललन सिंह यादव को जब पूछताछ किया तो वह बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के सैकड़ों युवाओं को सेना में नौकरी लगाने के नाम पर अपना शिकार बनाता था. कई को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी भेज देता था. वह पैसा लेकर मोबाइल बंद कर लेता था.  

गया के दीपक ने दर्ज कराया था केस

शातिर के खिलाफ जून माह में गया के वजीरगंज के रहने वाले दीपक ने सिगरा थाना में केस दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि ललन सिंह यादव ने नौकरी के नाम पर उसके साथ धोखा किया है. फर्जी तरीके से ज्वाइनिंग लेटर देकर उससे 28 लाख 50 हजार रुपए ले लिया. दीपक ने बताया कि इस पूरी साजिश में उसके साथ बलिया के फेफना के मणिभूषण पांडेय भी शामिल है. दोनों पैसा बांट लेते हैं. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.