Bihar Band : नौकरी के लिए परेशान हैं छात्र, दो साल से वेटिंग लिस्ट में है तो रोने लगा युवक

Bihar Band : नौकरी के लिए परेशान हैं छात्र, दो साल से वेटिंग लिस्ट में है तो रोने लगा युवक

PATNA : बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने आज बिहार में बंद बुलाया है. इसे कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन भी दिया है. इस दौरान सड़क पर अलग अलग नज़ारा देखने को मिल रहा है. कहीं आगजनी तो कहीं तोड़फोड़. छात्रों का गुस्सा चरम पर है.


लेकिन वहीं एक ऐसा छात्र भी दिखा जो नौकरी के लिए परेशान है. बिहार बंद में उतरा यह छात्र कैमरे के सामने ही रोने लगा. छात्र ने बताया कि उसे दो साल से वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. छात्र ने आरोप लगाया कि तीन हजार फर्जी लोगों की जॉइनिंग करा दी गई है. आदेश निकलने के बाद भी हम लोगों की जॉइनिंग नहीं हो रही है. छात्र के हाथ में उक्त विज्ञापन का पोस्टर भी था, जिस पर लिखा था- राजस्व विभाग में पुराने पैनल से भरे जायेंगे दो हजार से अधिक पद.


छात्र ने कहा कि बिहार सरकार के विशेष सर्वेक्षक के वेटिंग कैंडीडेट हैं. पटना हाईकोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में राजस्व विभाग में अमीन पद के 1767 पदों के लिए प्रकाशित विज्ञापन को रद्द कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने सरकार को तीन माह के भीतर सभी रिक्त पदों को भरने का काम पूरा करने का आदेश दिया था. तबसे अभी तक सरकार इन पदों को नहीं भर रही है. मेरा नाम लिस्ट में निकला था. 


बता दें कि आज RRB-NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. उसी में यह छात्र भी अपनी समस्या लेकर सड़क पर निकल गया. छात्र रोकर अपना प्रदर्शन कर रहा है. 




बताते चलें कि रेलवे के आश्वासन के बाद भी पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए. ये छात्र RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थी परीक्षाफल और परीक्षा के पैटर्न से नाराज हैं. 


नाराज छात्रों की ओर से आंदोलन के दौरान रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई में छात्रों के लॉजों में घुसकर छापेमार कर मारपीट और गिरफ्तारी की कार्रवाई से छात्रों का आक्रोश और भड़क गया. इसके बाद इस मसले पर कई छात्र संगठनों का ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया है.