1st Bihar Published by: 14 Updated Sat, 24 Aug 2019 06:47:38 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI:बेगूसराय में 20 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका नटवरलाल आज लोगों के हत्थे चढ़ गया.जिसके बाद नौकरी के नाम पर ठगे गए छात्रों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल निंगा निवासी मसूद आलम बेरोजगार युवकों को नौकरी का लालच देकर उनसे ठगी करता था.इसके साथ ही मसूद सेटलमेंट के लिए भी कई लोगों से पैसे ले चुका था . बताया जाता है कि मसूद आलम कई छात्र को नौकरी के नाम पर रुपया ठगने का काम क्या करता था. आज सभी छात्रों ने इक्ठ्ठा होकर हर हर महादेव चौक पर मसूद आलम को पैसे के लिए बुलाया ,बात बिगड़ी तो छात्रों ने उसके साथ छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी .मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी मसूद आलम वहां से नगर थाने लाई. नगर थाना में इसके खिलाफ सभी छात्रों ने ठगी का मामला दर्ज किया कराया है.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.