नाथनगर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की साजिश से हड़कंप, भागलपुर रूट पर ट्रेन का परिचालन रोका गया

नाथनगर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की साजिश से हड़कंप, भागलपुर रूट पर ट्रेन का परिचालन रोका गया

BHAGALPUR : भागलपुर के नाथनगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. नाथनगर रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के पास रेलवे ट्रैक पर एक संदिग्ध वस्तु के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है कि रेलवे ट्रैक के ठीक बींचोबीच बम जैसा कोई सामान प्लांट किया गया है, जो वायर से कनेक्टेड है. इसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है.


नाथनगर रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के पास  पोल संख्या 309/19 के सामने रेलवे ट्रेक पर जिंदा बम मिला है. इस घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सिटी पूरन कुमार झा, नाथ नगर थाने के इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन और जीआरपी की टीम जांच के लिए पहुंच गई है मौके पर डीएसपी भी पहुंचे हैं. बम स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल भागलपुर रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. एक पैसेंजर ट्रेन को आउटर सिग्नल पर ही रोक दिया गया है.


पुलिस की टीम पूरे स्टेशन परिसर को सर्च  कर रही है. सुरक्षा के तौर पर स्टेशन के सभी प्रवेश द्वार एवं प्लेटफार्म के दोनों तरफ सुरक्षा गार्ड को तैनात कर दिया गया है. आम लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है. कल रेल चक्का जाम को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, पटरी पर रखी उक्त वस्तु बम है या कुछ और यह बम निरोधक दस्ता के आने के बाद ही पता चल पाएगा.