नशे में धुत वर्दीवाले का वीडियो वायरल, टल्ली होकर बोला- मैं थानेदार हूं

नशे में धुत वर्दीवाले का वीडियो वायरल, टल्ली होकर बोला- मैं थानेदार हूं

NALANDA :  बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी होने के बावजूद भी कई जिलों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से एक वर्दीवाले का वीडियो सामने आया है,जिसमें वह नशे में धुत होकर वर्दी का मजाक बनाते हुए दिखाई दे रहा है. वर्दीवाले का यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने सीनियर अफसरों को भी अनाप शनाप बोल रहा है.




सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो जिले के नालंदा थाने का बताया जा रहा है. जिसमें दिख रहा वर्दी वाला शख्स भी उसी थाने में पोस्टेड है. नशे में टल्ली यह वर्दी वाला न सिर्फ शराबबंदी का मखौल उड़ा रहा है बल्कि अपने सीनियर अफसरों को भी भला-बुरा कह रहा है.




नशे में टल्ली इस वर्दीवाले से एक शख्स वीडियो में यह पूछता हुआ दिखाई दे रहा है कि वह किस पोस्ट पर है, तो वह उसे जवाब मिलता है कि वह थानेदार है. शराबी वर्दीवाले की यह बात सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.




वायरल वीडियो को लेकर नालंदा थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि हंगामा करने वाला नशेड़ी सफाईकर्मी है. वर्दी कहां से लाया, इसका खुलासा जांच के बाद हो पायेगा.