ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav murder : सूरजभान सिंह की भी हो जाएगी हत्या ! मोकामा पहुंचते ही निर्दलीय सांसद ने किया बड़ा खुलासा,कहा - बाहुबली को टिकट मिलेगा तो होंगे हादसे Bihar Election 2025: NDA का मेनिफेस्टो जारी, शारदा सिन्हा के नाम से बनेगा यूनिवर्सिटी; युवाओं के लिए भी बड़ा फैसला Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा

नशेड़ी पति को समझाना पत्नी को पड़ गया महंगा, नशा छोड़ने की बात से गुस्साएं पति ने किया जानलेवा हमला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Jan 2022 03:54:25 PM IST

नशेड़ी पति को समझाना पत्नी को पड़ गया महंगा, नशा छोड़ने की बात से गुस्साएं पति ने किया जानलेवा हमला

- फ़ोटो

BUXAR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब की नशे में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बक्सर जिले का है जहां शराब में धुत एक पति की करतूत सामने आई है जहां शराब पीने से मना करने पर उसने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी आनन फानन में उसे इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल ले गये। जहां वह जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही है। 


बक्सर के ब्रह्मपुर में हुई इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी पति जगनारायण अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था। पत्नी हमेशा शराब पीने से मना करती थी। इसे लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद हुआ करता था। नशेड़ी पति से परेशान होकर वह अपने मायके चली गयी थी। जगनारायण उससे मिलने ससुराल पहुंच गया और ससुर से मिलकर बेटी की  विदाई की जिद्द करने लगा। पत्नी से मिलने वह नशे में धुत होकर पहुंचा था जिसे देख पत्नी आगबबुला हो गयी। 


वह उसके साथ ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं हुई। वह कहने लगी की शराब के सिवाय आपकों कुछ नहीं नजर आता है। घर पर तो शराब पीते ही थे अब ससुराल भी शराब पीकर पहुंचे हैं। इतना सुनते ही वह तिलमिला उठा और साथ लेकर आए एसिड को पत्नी के शरीर पर छिड़ककर फरार हो गया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 


पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी जगनारायण के साथ 2016 में हुई थी। काफी खोज खबर के बाद उसने बहन की शादी जगनारायण से की थी लेकिन उन्हें पता नहीं था कि वह शराबी है। अक्सर शराब के नशे में वह धुत रहता है और पत्नी से अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करता था। जब उनकी बहन समझाने की कोशिश करती तो उसकी पिटाई किया करता था। उसकी इस रवैय्ये से परेशान होकर बहन अपने मायके चली आई थी। जिसे वापस घर ले जाने की जिद्द जगनारायण कर रहा था। 


उसकी हरकतों से आजिज उसकी बहन वापस उसके साथ ससुराल में रहना नहीं चाहती थी। लेकिन जगनारायण जिद्द पर अड़ा हुआ था कि वह उसे किसी भी तरह घर ले कर ही जाएगा। यदि नहीं मानी तो उसकी हत्या कर देंगे शायद इसी मकसद से वह टिफिन में तेजाब लेकर आया था। पत्नी को जान से मारने की नियत से एसिड छिड़कर पर मौके से फरार हो गया।


 जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। डॉक्टर भूपेंद्र ने बताया कि केमिकल का छिड़काव किया गया है। जिससे महिला की त्वचा जल चुकी है। पीड़िता जिन्दगी और मौत के बीच जुझ रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरु की। वही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।