Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Jan 2022 03:54:25 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब की नशे में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बक्सर जिले का है जहां शराब में धुत एक पति की करतूत सामने आई है जहां शराब पीने से मना करने पर उसने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी आनन फानन में उसे इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल ले गये। जहां वह जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही है।
बक्सर के ब्रह्मपुर में हुई इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी पति जगनारायण अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था। पत्नी हमेशा शराब पीने से मना करती थी। इसे लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद हुआ करता था। नशेड़ी पति से परेशान होकर वह अपने मायके चली गयी थी। जगनारायण उससे मिलने ससुराल पहुंच गया और ससुर से मिलकर बेटी की विदाई की जिद्द करने लगा। पत्नी से मिलने वह नशे में धुत होकर पहुंचा था जिसे देख पत्नी आगबबुला हो गयी।
वह उसके साथ ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं हुई। वह कहने लगी की शराब के सिवाय आपकों कुछ नहीं नजर आता है। घर पर तो शराब पीते ही थे अब ससुराल भी शराब पीकर पहुंचे हैं। इतना सुनते ही वह तिलमिला उठा और साथ लेकर आए एसिड को पत्नी के शरीर पर छिड़ककर फरार हो गया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी जगनारायण के साथ 2016 में हुई थी। काफी खोज खबर के बाद उसने बहन की शादी जगनारायण से की थी लेकिन उन्हें पता नहीं था कि वह शराबी है। अक्सर शराब के नशे में वह धुत रहता है और पत्नी से अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करता था। जब उनकी बहन समझाने की कोशिश करती तो उसकी पिटाई किया करता था। उसकी इस रवैय्ये से परेशान होकर बहन अपने मायके चली आई थी। जिसे वापस घर ले जाने की जिद्द जगनारायण कर रहा था।
उसकी हरकतों से आजिज उसकी बहन वापस उसके साथ ससुराल में रहना नहीं चाहती थी। लेकिन जगनारायण जिद्द पर अड़ा हुआ था कि वह उसे किसी भी तरह घर ले कर ही जाएगा। यदि नहीं मानी तो उसकी हत्या कर देंगे शायद इसी मकसद से वह टिफिन में तेजाब लेकर आया था। पत्नी को जान से मारने की नियत से एसिड छिड़कर पर मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। डॉक्टर भूपेंद्र ने बताया कि केमिकल का छिड़काव किया गया है। जिससे महिला की त्वचा जल चुकी है। पीड़िता जिन्दगी और मौत के बीच जुझ रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरु की। वही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।