नरकटियागंज से रक्सौल जा रही पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी, बाल-बाल बचे यात्री

नरकटियागंज से रक्सौल जा रही पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी, बाल-बाल बचे यात्री

BETTIAH: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है जहां कुमारबाग रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गयी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। ट्रेन को ट्रैक पर लाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। 


घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया कि इंजन के ठीक बाद वाला डब्बा पटरी से अचानक उतर गया जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी। इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेनों के परिचालन पर भी खासा असर नहीं पड़ा है। फिलहाल ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद जारी है।  


गौरतलब है कि मेमू ट्रेन के एक डब्बा अचानक पटरी से उतर गया। बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर कुमारबाग रेलवे स्टेशन के पास नरकटियागंज से रक्सौल जाने वाली 05210 नरकटियागंज से खुली थी और अपने समय से ट्रेन कुमारबाग स्टेशन पर पहुंची थी लेकिन जैसे ही ट्रेन स्टेशन से खुली उसका एक डब्बा पटरी से उतर गया। 


जिससे ट्रेन यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। सूचना के बाद मौके पर रेलवे के पदाधिकारी पहुंचे जिसके बाद ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया।