MUMBAI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई पूरा देश दे रहा है. नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता है जिन्हें उनकी विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी जन्मदिवस की शुभकामना ट्वीट कर दिया है. तो भला बॉलीवुड सेलेब्रिटी कैसे पीछे रह सकते है. प्रधानमंत्री को कई जाने माने बॉलीवुड के स्टार्स ने ट्वीट कर विश किया हैं. आपको बता दें पीएम मोदी की बायोपिक में लीड भूमिका निभाने वाले एक्टर विवेक ओबरॉय ने एक खास कविता के साथ पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ये कविता खुद लिखकर अपना वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया. साथ ही रणदीप हु्ड्डा ने भी पीएम मोदी के लिए महाभारत का श्लोक लिखकर शेयर किया हैं. https://twitter.com/vivekoberoi/status/1173794742783504384 इसके अलावा अमिताभ बच्चन , प्रियंका चोपड़ा समेत कई जाने माने हस्तियों ने पीएम मोदी जन्मदिन की शुभकमनाएं दी हैं. फिल्म डायरेक्टर मधुर भण्डारकर, ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की और बधाई देते हुए लिखा कि भगवान गणेश आपको एक लंबी और सेहतमंद जिंदगी प्रदान करें. https://www.youtube.com/watch?v=psh6dT9nMiE