PATNA : पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह जेडीयू में रहकर नीतीश कुमार के लिए खाई खोदेंगे। नरेंद्र सिंह ने सोमवार को ही फर्स्ट बिहार झारखंड से बातचीत में इसके संकेत दे दिए थे और आज उन्होंने बिहार नव निर्माण मोर्चा के गठन का ऐलान कर दिया।
नरेंद्र सिंह ने पूर्व सांसद अरुण कुमार और पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा के साथ साझा प्रेस वार्ता कर बिहार नव निर्माण मोर्चा के गठन का ऐलान कर दिया। नरेंद्र सिंह बिहार में कानून व्यवस्था और शिक्षा सहित अन्य समस्याओं को लेकर इस मोर्चे के बैनर तले नीतीश सरकार को घेरेंगे। गिरफ्तार विधायक अनंत सिंह को फंसाने का आरोप लगाते हुए मोर्चे के नेता अरुण कुमार ने कहा कि जबतक वो नीतीश कुमार के साथ थे तबतक वो अच्छे थे और उनके विरोध में आने के बाद वो अपराधी हो गए.
वहीं इस मोर्चे की एक और नेता रेणु कुशवाहा ने बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि राज्य में अपराधी न तो सीएम की सुन रहे हैं और न ही डीजीपी को. इसलिए आम जनता ने अब कानून को अपने हाथ में ले लिया है. उन्होंने कहा कि अगर डीजीपी इस मामले में ध्यान दें तो मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुक सकती हैं.
पटना से राजन की रिपोर्ट