BJP की महिला MLA से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाला निकला पूर्व स्टाफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BJP की महिला MLA से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाला निकला पूर्व स्टाफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

PATNA: नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह विधायक के पति का पूर्व स्टाफ है. फिलहाल वह उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी विनय सिन्हा के साथ काम कर रहा था. धमकी मिलने की शिकायत करने के बाद पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर पंडई चौक से मुन्ना खां को गिरफ्तार कर लिया. 

वर्मा नरकटियागंज से हैं विधायक

नरकटियागंज की नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से कल अपराधियों ने कॉल कर रंगदारी मांगी थी. बताया जा रहा है कि विधायक रश्मि वर्मा मायके गोरखपुर से पटना जा रही थी. इस दौरान रास्ते में ही कॉल आया और उनसे पैसा मांगा और धमकी दी गई. 

थाना में दिया गया आवेदन

विधायक ने बताया है कि उनको मोबाइल नंबर 9693761337 से रंगदारी की मांग की गई थी. उनके साथ-साथ परिवार को भी जान से मारने की धमकी मिली. विधायक के मैनेजर मथुरा सिंह ने शिकारपुर थाना केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो धमकी देने वाला विधायक का पूर्व स्टाफ ही निकला.