DESK : कहते हैं माता-पिता को अपने बच्चों से ज्यादा अपने नाती-नातिन और पोते-पोतियों की फिक्र होती है. पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाना-नानी ने समाज के डर से दो दिन की नातिन की चाकू और ब्लेड से हत्या कर दी. दो दिन की मासूम को दर्दनाक तरीके से मारा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर 80 से अधिक घाव मिले हैं.
पुलिस ने जांच के आधार पर जब नाना-नानी दाई विद्यापति देवी और पूरन सिंह को गिरफ्तार किया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि वे दाई का काम करती है और घर में ही डिलीवरी कराती है. कुछ दिन पहले उसे पता चला कि उसकी बेटी का अवैध संबंघ था और उसकी बेटी प्रेगनेंट है. जिसके बाद मां-बाप ने योजना के तहत घर में ही बेटी की डिलवरी कराई और समाज की बदनामी से डरते हुए मौका देखते ही दो दिन के नातिन की ब्लेड औऱ चाकू से हत्या कर दी.
शव को छुपाने की नियत से झाड़ियों में फेंक दिया ताकि कोई जानवर खा जाए . पर ऐसा नहीं हुआ और पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई.भोपाल पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोप में उसके नाना नानी को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ब्लाइंड केस के तर्ज पर इसकी जांच शुरू की और फिर अस्पताल से मिली जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और ब्लेड को बरामद कर लिया है.