नालंदा शराब कांड : पोस्टर चिपकाए जाने के विरोध में माले नेताओं का उग्र प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे CO

नालंदा शराब कांड : पोस्टर चिपकाए जाने के विरोध में माले नेताओं का उग्र प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे CO

NALANDA : छोटी पहाड़ी जहरीली कांड मामले में लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाए जाने के विरोध में माले नेताओं ने जिला पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया. भारी संख्या में माले नेताओं के साथ छोटी पहाड़ी के लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे. मौके की नजाकत को देखते हुए जिला समाहरणालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. 


सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की मगर प्रदर्शनकारी नहीं माने. इधर प्रदर्शनकारियों से जिला समाहरणालय के सामने का सोगरा मैदान पूरी तरह से भर गया. 


दरअसल पिछले दिनों सो सराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोगों की आंख की रोशनी चली गई. उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यहां के 60 से अधिक घरों में पोस्टर चिपका दिए गए. उनमें से कुछ शराब माफिया भी थे और कुछ निर्दोष लोग इसी के विरोध में आज माले नेताओं ने प्रदर्शन किया है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी अन्य मकानों के कागजात दिखाने को कह रहे हैं. जबकि पूरे पहाड़ के ऊपर करीब 5000 से अधिक मकान बने हुए हैं. ऐसे परिवेश में यह गरीब कहां से काग जात दिखा पाएंगे. यह सोचने वाली बात है.