1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Tue, 21 Jul 2020 11:05:06 AM IST
- फ़ोटो
NALNDA: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के भागन बीघा थाना क्षेत्र के बोकना गांव एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई. हद तो तब हो गई जब सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोग कानून को ठेंगा दिखाते हुए बार बालाओं के साथ हथियार लहराते नजर आए.
शराब माफियाओं ने कराया था आयोजन
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में बार बालाओं का डांस का आयोजन शराब माफियाओं ने कराया था. बगल में ही स्थित थाने को इतने बड़े कार्यक्रम की भनक तक नहीं लग सकी. बताया यह भी जा रहा है कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले डीएम के आदेश पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति व डांट फटकार कर बापस लौट गये थे. जिसके बाद इनलोगों की मनोबल और बढ़ गया और फिर क्या कोरोनका ल में रात भर जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया.
बता दें कि यह कार्यक्रम बोकना गांव में सरकारी स्कूल के पास आयोजित किया गया और जमकर बार बालाओं से भोजपुरी अश्लील गानों पर ठुमके लगवाया गया. वह भी ऐसे समय में जब नालंदा में कोरोना कोहराम मचाए हुए है.