1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jan 2021 04:03:25 PM IST
- फ़ोटो
NALNDA: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है. एसपी ने 3 एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई थाने की छत पर शराब की बोतलें मिलने के बाद हुई है.
दीपनगर थाना के छत पर मिली थी बोतलें
नालंदा के दीपनगर थाना के छत पर शराब की कई खाली बोतलें बरामद हुई थी. जिसके बाद जांच का आदेश दिया गया था. उसके बाद तीन एएसआई पर आज गाज गिर गई. सवाल यही उठ रहा था कि आखिर थाने की छत पर शराब की बोतलें कैसे पहुंची. यहां पर कोई आम आदमी तो जाता नहीं है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर ही सवाल उठा रहा था.
सीएम के गृह जिले में शराबबंदी बना मजाक
नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला है. लेकिन यहां के पुलिसकर्मी ही शराबबंदी कानून का मजाक उड़ा रहे थे. थाने के उपर बने संतरी रूम में ही पुलिसकर्मी शराब पीते थे. शराब पीने के बाद बोतल को पुआल में छिपा देते थे. पुलिसकर्मियों ने थाना को मयखाना बना दिया था. मामला सामने आने के बाद नालंदा पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी. सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने और शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर कई बार पुलिसकर्मियों को निर्देश दे चुके हैं. लेकिन जिनके कंधे पर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी वह खुद शराब पीने में मस्त है. यह ऐसा नहीं है कि सिर्फ नालंदा में ही शराब पीने का मामला सामने आया है. बिहार के कई जिलों से पुलिसकर्मियों के शराब पीने की खबरें आती रहती है.