पूर्व विधायक का ड्राइवर निकला अपराधी, उनके नाम पर सिम कार्ड लेकर मांगता था रंगदारी

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Fri, 22 Jan 2021 08:38:07 PM IST

पूर्व विधायक का ड्राइवर निकला अपराधी, उनके नाम पर सिम कार्ड लेकर मांगता था रंगदारी

- फ़ोटो

NALNDA: पूर्व विधायक का ड्राइवर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर की है. 

नालंदा पुलिस ने 19 दिसंबरको दिन दहाड़े हुए लूट की घटना का खुलासा किया और उससे गिरफ्तार कर लिया. सदर डीएसपी ने बताया कि गढ़पर मोहल्ला सतीश कुमार को वेना थाना इलाके के मुर्गियाचक गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से लूटे गये 60 हजार 700 रुपए बरामद किया. 

डीएसपी ने बताया कि शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र स्थित महानंदपुर गांव के नीरज कुमार जब अपनी बहन के साथ जा रहे थे, लेकिन इस दौरान ही गढ़पर स्थित यादव लॉज के पास बदमाशों ने हथियार दिखाकर एक लाख 30 हजार रुपये लूट लिये थे. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले के उद्भेदन के लिए टीम बनायी गयी थी. सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंच गयी. उन्होंने बताया कि बदमाश का अपराधिक इतिहास है. पहले वह पूर्व विधायक पप्पू खां का ड्राइवर था. वहीं किसी तरह धोखे से उनका कागजातचुरा कर सिमकार्ड की खरीदारीकी थी.