PATNA CITY: पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली पंचायत स्थित गहरे नाले में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने SDRF की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गुस्साए लोगों का कहना है कि यदि नाले की घेराबंदी की गयी होती तो शायद यह घटना नहीं होती।
मृतका की पहचान फुलवारीशरीफ के साईचक बेऊर निवासी 49 वर्षीय सुनैना देवी के रूप में की गयी है। बताया जाता की है कि सुनैना देवी अपने परिवार के यहां महुली पंचायत में आई थी। रात में शौच जाने के लिए वह नाले की ओर गई थी। जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे नाले में चली गई। जिसके कारण नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई।
सुबह जब महिला के परिजनों ने महिला की खोजबीन की तो नाले में तैरता हुआ शव दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया जिसके बाद महिला की लाश को नहर के बाहर निकाला गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा है। आक्रोशित परिजनों का कहना था कि नाले की घेराबंदी नहीं होने के कारण अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। लेकिन प्रशासन की ओर से नाले की घेराबंदी नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने नाले की घेराबंदी किये जाने की मांग की है ताकि दोबारा इस तरह की घटनाएं ना हो।