ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

नालंदा शराबकांड पर बोले अपर मुख्य सचिव केके पाठक, दोषियों पर होगी कार्रवाई

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Jan 2022 05:39:27 PM IST

नालंदा शराबकांड पर बोले अपर मुख्य सचिव केके पाठक, दोषियों पर होगी कार्रवाई

- फ़ोटो

NALANDA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में कथित रूप से जहरीली शराब से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बताया कि उत्पाद आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर नालंदा शराब कांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। पिछले दो दिनों से जहरीली शराब कांड की गुत्थी सुलझाने में मद्य निषेध विभाग और पुलिस के अधिकारी जुटे हैं। पूरे इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा छोटी पहाड़ी इलाके में जो भी शराब का धंधा रह रहे हैं उनके घरों को चिन्हित कर उनके घरों को वहां से हटाने का काम किया जा रहा है। सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी पर बने 62 घरों को चिन्हित किया गया है।


मिली जानकरी के अनुसार भूमि सुधार वभाग द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों को चिन्हित कर उसे खाली करने का पर्चा घरों पर चस्पा किया गया है। आज बिहार शरीफ, छोटी पहाड़ी के पहाड़ टल्ली घटनास्थल का मध निषेध विभाग के IG, मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, ADG लॉ ऑर्डर, पटना प्रक्षेत्र के आईजी ने घटनास्थल का जायजा लिया।


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शनिवार से अबतक 13 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। अभी मौतों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है। वही कईयों का इलाज प्रशासन से चोरी छिपे कराया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जहरीली शराब से और ज्यादा मौतें हुईं हैं। दूसरे जगह प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही उनका दाह संस्कार कर दिया है। नालंदा जहरीली शराब कांड जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। मद्य निषेध विभाग के IG, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, ADG लॉ ऑर्डर, पटना प्रक्षेत्र के आईजी आज बिहार शरीफ पहुंचे। हरदेव भवन में बैठक कर अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली।  


इस घटना के बाद से राजनीति भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में शराब से जुड़े इतने बड़े कांड पर वह घिरते जा रहे हैं। विपक्ष तो हमलावर है ही, सत्ता पक्ष के बीजेपी और हम भी निशाना साध रहे हैं। इधर, जमुई सांसद चिराग पासवान भी नालंदा पहुंचे हैं। मृतक के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। रविवार को जाम सुप्रीमो पप्पू यादव भी पहुंचे थे। उन्होंने मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता भी की थी।