NALANDA : नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक युवक को गोली लगी है। गंभीर हालत में युवक को पटना रेफर किया गया है। दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां मंडाछ गांव में कट्टा चेक करने के दौरान गोली चलने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । गोली लगने के बाद युवक जख्मी हालत में खुद बाइक चला सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंच गया ।
जख्मी नीतीश कुमार ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था । तभी उसके एक दोस्त ने उसे बुलाया और कहा कि उसे रास्ते में फेंका हुआ एक लोडेड कट्टा मिला है । जिसके बाद दोनों हथियार को चेक करने लगे इसी दौरान गोली चल गया जो उसके पेट में लग गई। गोली लगने के बाद उसका दोस्त मौके से फरार हो गया।
घायल युवक ने खुद घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए बाइक चलाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचा । जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने बताया कि युवक से पूछताछ की गयी है। उसने गांव के ही एक युवक द्वारा गोली चलाने की बात बताया है । पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है ।