नालंदा में ट्रिपल मर्डर, एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या

नालंदा में ट्रिपल मर्डर, एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या

NALANDA :  बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक ताजा खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है. जहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है. तीन अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की जान गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


पहली घटना तेल्हाड़ा थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक दिव्यांग बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ हॉस्पिटल में भेजा गया है.


दूसरी घटना करायपरसुराय थाना इलाके की है. जहां साध गांव में भाई ने ही भाई की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक भूमि विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद था. जिसके कारण एक भाई ने पीट-पीटकर दूसरे भाई की हत्या कर दी. 


तीसरी घटना गोखुलपुर ओपी इलाके की है. जहां पुलिस ने संदेहास्पद हालत में एक महिला की डेड बॉडी बरामद की है. मिली जानकारी के मुताबिक ससुराल वालों के ऊपर हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है. महिला की शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस इस मामले की छानबीन जुटी हुई है. नालंदा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.