NALNDA:अस्थावां में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक जिंदा रहूंगा तक तक आपलोगों की सेवा करूंगा. आपलोगों ने मुझे क्या नहीं दिया है. आपलोगों ने मुझे सांसद तक बनाया है. इसको मैं भूल नहीं सकता हूं.
नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव हो रहा है. ऐसे में कम जगहों पर जा रहे हैं. लेकिन नालंदा में हम सात जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम ने कहा कि चुनाव के बाद हर प्रखंड में जाएंगे. अगर कोई काम बाकी होगा तो बता दिजिएगा.
सीएम ने कहा कि आगे आपलोग मौका देंगे तो गांव की हर गलियों में सोलर लाइट लगाया जाएगा. हर खेत तक पानी पहुंचाना है. गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है. अगली बार बाजार के बाहर बाइपास बनाया जाएगा. अगर जगह नहीं मिलेगी तो फ्लाइओवर बनाया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि हर पांच पंचायत पर पशु हॉस्पिटल खोला जाएगा. बीमार होने की सूचना देने पर डॉक्टर जाएंगे और इलाज करेंगे.