NALANDA : रिश्ते को शर्मशार करने वाली एक खबर नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के पपरनौसा से आ रही है, जहां मामूली विवाद में भतीजे ने बुजुर्ग चाची को गोली मार कर जख्मी कर दिया.
घाटल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल महिला की पहचान पपरनौसा के रामचंद्र पासवान की पत्नी शकुंती देवी के रुप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि छठ पूजा में प्रसाद खाने को लेकर घायल महिला और उनके भतीजा छोटे यादव के बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर छोटे यादव कुछ लोगों के साथ मंगलवार को उनके घर में घुस गया और मारपीट करते हुए गोली मार दी. मारपीट में नरेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, और योगेंद्र यादव घायल हुए हैं वहीं शकुंती देवी को गोली लगी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.