सीएम नीतीश के गृह जिले में बेटियां असुरक्षित, शराब कारोबारियों ने लड़की के साथ की छेड़खानी

सीएम नीतीश के गृह जिले में बेटियां असुरक्षित, शराब कारोबारियों ने लड़की के साथ की छेड़खानी

NALANDA :  बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. सीएम नीतीश के गृह जिले से भी एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. सीएम के गृह जिले में ही एक नाबालिग बच्ची से छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर न्याय की मांग की गई.


मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाके की है. जहां मलामा गांव में एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की चापाकल पर पानी लाने गई थी. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया. उन्होंने लड़की का हाथ पकड़ लिया और फिर उसकी लज्जा भंग  करने की कोशिश की. जब लड़की ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां आसपास मौजूद लोग लड़की को बचाने पहुंचे. इस दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से वार कर दिया. जिसके कारण एक युवक की सिर फट गई.


छेड़खानी और मारपीट की इस घटना को लेकर पीड़ित लड़की के पिता ने हिलसा थाना में मामला दर्ज कराया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने हिलसा-योगीपुर मेन रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया.



सड़क जाम की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर लोगों को समझाया और यातायात सुविधा को बहाल कराया. हिलसा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.