नालंदा में जंगलराज, घर में घुसकर डकैतों ने मारी गोली, जेवरात लूटकर फरार

नालंदा में जंगलराज, घर में घुसकर डकैतों ने मारी गोली, जेवरात लूटकर फरार

NALANDA :  बिहार में एक ओर जहां मुख्यमंत्री पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके ही गृह जिले में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नालंदा जिले का है, जहां डकैतों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गए. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात नालंदा जिले के रहुई थाना इलाके की है, जहां देकपुरा गांव में 6 की संख्या में आये अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि बदमाश घर में डकैती करने आये थे. इस दौरान जब घर के मालिक ने लूट का विरोध किया तो उन्होंनेमालिक को गोली मार दी. इस दौरान बदमाशों घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूटकर फरार हो गए. 


जख्मी गृह स्वामी नारायण पाठक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की माने तो मंगलवार की रात घर की दीवार फांद कर आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस घर में घुस गए,  जिसकी भनक मिलते हैं नारायण पाठक की मां शोर मचाने लगी. उसके बाद नारायण पाठक ने लुटेरे का विरोध किया, जिसपर उन्हें गोली मार दी.


इतना ही नहीं विरोध करने पर घर के अन्य सदस्यों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की. घटना की जानकारी मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार सदर अस्पताल पहुँच कर घायल से घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस को बताया कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.