ब्रेकिंग न्यूज़

PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’

नालंदा में हत्या की घटना पर JAP का हमला, बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर : राजू दानवीर

नालंदा में हत्या की घटना पर JAP का हमला, बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर : राजू दानवीर

NALANDA: नालंदा के थरथरी प्रखंड के शेखपुरा गांव निवासी बेचन साव की अपराधियों ने हत्या की थी। हत्या के बाद शव को चौर में फेंक दिया था। मृतक का शव बरामद होने के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर सातवें आसमान पर है कि सरकार और प्रशासन के निरंतर प्रयासों के बाद बावजूद भी अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है, जो बेहद चिंता का विषय है।


राजू दानवीर ने कहा कि सरकार को इस गंभीर समस्या का समाधान खोजना होगा और अपराधियों पर लगाम लगाकर उनके अंदर खौफ का माहौल बनाना होगा। तभी अपराधियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उक्त बातें राजू दानवीर में थरथरी प्रखंड के शेखपुरा गांव निवासी बेचन साव के आवास पर कही, जिनकी हत्या अपराधियों द्वारा बीते दिन कर दी गई थी और उनके शव को कहीं फेंक दिया गया था, जिसे बाद में बरामद किया गया था। उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उन्होंने स्पीडी ट्रायल के जरिए हत्यारे को सजा दिलाने का आग्रह भी किया। 


दानवीर ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं प्रदेशभर में रोज हो रही हैं। अभी जिस तरह से बेचन साव की हत्या कर दी गई । ये बड़ी बात है। जहां कोई आवाज उठाने वाला नहीं है वहां हमारे नेता पप्पू यादव पूरे बिहार में दौरा कर अपराध के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं और उनके नेतृत्व में हम भी लगातार विभिन्न जगहों पर दौरा कर शासन और प्रशासन से लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। 


दानवीर ने कहा कि हम बेचन साव के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल से उसे फांसी की सजा देने की मांग प्रशासन से करते हैं। इससे पहले वे भरथरी के पमारा गए जहां 38 वर्षीय सुबोध कुमार कि 2 दिन पहले बिजली के तार से करंट लगने से आकस्मिक निधन हो गया थी। उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और सरकार से उनके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। साथ ही वे कोयल बीघा गांव भी गए जहां प्रधानाचार्य छोटे पासवान जी का आकस्मिक निधन एक दुर्घटना में हो गया था। वहां उनके परिजनों से मिले और दुख व्यक्त कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजू दानवीर के साथ सैकड़ों पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।