NALANDA : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है और आसानी से मौके से फरार हो गए.
मामला गिरियक थाना इलाके के बरक्षीबिगहा गांव की है, जहां भूमि विवाद में एक शख्स की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शख्स अपने घर में सो रहा था, तभी हथियार से लैस अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद से इलाके में तनाव कायम हैं. वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औऱ मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों के साथ उनका भूमि विवाद चल रहा था. उसी रंजिश को लेकर मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है.