1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Jun 2020 01:54:06 PM IST
- फ़ोटो
NALNDA: दूध का टैंकर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर उसमें ही फसा रहा. लोग मदद मांगते रहे, लेकिन दूध लूटने के आगे ड्राइवर की किसी ने मदद नहीं की. यह घटना नालंदा जिले के भागनबिगहा ओपी की है.

हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टैंकलोरी पलटते ही दूध सड़क पर बहने लगा. दूध बहते देख ग्रामीण टूट पड़े और जिसको जो बर्तन हाथ लगा वे दूध लेने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान न किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा न ही कोरोना वायरस का भय ये ही नहीं ग्रामीण तो ग्रामीण आते जाते लोग भी दूध लूटते देखे गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर लोगों को हटाने का प्रयास किया. मगर संख्या बल कम रहने के कारण उन्हें पीछा हटना पड़ा. इधर वाहन पलटने के बाद चालक गाड़ी के अंदर ही फस गया. जिसे पुलिस करीब 3 घंटे की कड़ी मसकत के बाद गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया.