नालंदा : बेटे ने मारी पिता को गोली, मौके पर स्पॉट डेथ

नालंदा : बेटे ने मारी पिता को गोली, मौके पर स्पॉट डेथ

NALADA : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां एक कलयुगी बेटे ने रिश्ते को शर्मशार करते हुए अपने पिता की गोली मारकर  हत्या कर दी. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

मामला जिले के हरनौत थाना इलाके के बस्ती गांव की है, जहां आपसी विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि बेटे ने राइफल निकाल लिया और अपने पिता को ही गोली मार दी. 

गोली लगते ही पिता जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं परिवार में कोहराम मच गया है. बेटे द्वारा गोली मारकर पिता की हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.