NALANDA : छठ पर्व में नहीं बुलाने से नाराज बहनों ने पीट-पीटकर अपने ही सगे भाई की जान ले ली. घटना नूरसराय थाना इलाके के महादेव गांव की है.
महज छोटी सी बात को लेकर अपनों द्वारा खेले गए इस खूनी संघर्ष से गांव के लोग भी आश्चर्यचकित है. बताया जाता है कि मृतक जीतन चौधरी ने छठ पर्व के दौरान अपनी बहन रेखा और मंगरी देवी को नहीं बुलाया था. जबकि उसका छोटा भाई भूटेश्वर चौधरी ने छठ पर अपनी दोनों बहनों को अपने घर बुलाया था.
इसी बात को लेकर छठ खत्म होने के बाद जीतन चौधरी और दोनों बहनों के बीच विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बहनों ने छोटे भाई के साथ मिलकर जीतन चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों ने महिला समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.