NALANDA : नालंदा के एकंगरसराय थाना इलाके के बड़कीधावा गांव में बीती रात बदमाशों ने राजद नेता की हत्या की नियत से घर पर चढ़कर गोलीबारी की. इस हमले के दौरान राजद नेता की पत्नी को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है क राजद के प्रखण्ड सचिव विपिन बिहारी सिंह के घर अपराधियों ने शुक्रवार की रात हमला बोल दिया. इस दौरान उनकी पत्नी खुशबू देवी के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि वे किसी काम के कारण घर से बाहर थे इसी बीच परिवार वालों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर पर गोलीबारी की गई, जिसमें उनकी पत्नी को गोली लगी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.