NALANDA: सीएम नीतीश कुमार के सामने बेबाक अंदाज़ में अपनी शिक्षा की मांग करने वाले सोनू का एडमिशन राजस्थान के कोटा में हो गया है। सोनू कोटा में रहकर एलेन एकेडमी में पढ़ाई करेगा और अपने आईएएस बनने के सपने की ओर बढ़ेगा। आपको बता दें, सोनू के चाचा ने 12 जून को उसका एडमिशन एलेन एकेडमी में कराया है। यहां सोनू की पढ़ाई का पूरा खर्च एलेन के डायरेक्टर बृजेश माहेश्वरी उठाएंगे। इस बात को खुद माहेश्वरी ने भी बताया है।
सोनू के चाचा रंजीत कुमार ने बताया कि एलेन अकादमी में सोनू का एडमिशन कराया गया है। उसका दाखिला 6ठी क्लास में हुआ है। अब उसके पास अच्छा मौका है, जिससे वह मेहनत कर आगे बढ़ेगा। संस्थान के डायरेक्टर ने सोनू की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का ज़िम्मा लिया है। बता दें कि सोनू से एडमिशन चार्ज भी नही लिया गया है।
गौरतलब है कि नालंदा जिले का रहने वाला 11 साल के सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी शिक्षा के लिए आवाज़ बुलंद की थी। उसने कहा था कि वह पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहता है, लेकिन उसका परिवार काफी गरीब है। साथ ही उसने ये भी बताया था कि उसके पिता शराब पीकर सारे पैसे खर्च कर देते हैं। इसके बाद सोनू के पास बड़े-बड़े नेता और कलाकार कई ऑफर लेकर पहुंचे थे। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने उसका एडमिशन कराने की बात की थी। वहीं पप्पू यादव, तेज प्रताप यादव और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी सोनू को पढ़ाई का ऑफर दिया था। अब सोनू का एडमिशन कोटा के एलेन अकादमी में हो गया है।