NALANDA: नालंदा के हिलसा में बुढ़वा महादेव स्थान स्थित बाबा अभय नाथ धाम परिसर में आयोजित श्रीमद् भगवद कथा में युवा नेता राजू दानवीर शामिल हुए और कथावाचक से कथा का श्रवण किया। भक्ति और श्रद्धा के अद्भुत वातावरण उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का श्रवण किया।
इसके बाद राजू दानवीर ने कथावाचक का फूल-मालाओं से सम्मान कर उनके ज्ञान और मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने कथा में मौजूद श्रद्धालुओं का भी धन्यवाद ज्ञापित किया और भगवान श्रीकृष्ण से हिलसा समेत पूरे प्रदेश के लोगों के कल्याण और समृद्धि की कामना की। उन्होंने अभय नाथ धाम परिसर में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लोगों को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। पूरे कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन को आत्मसात किया। धाम परिसर भक्ति गीतों और मंत्रोच्चार से गूंजता रहा, जो भक्तों के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव साबित हुआ।
युवा नेता राजू दानवीर ने कहा कि भगवान अभय नाथ धाम जैसे पवित्र स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम सामाजिक एकता और आध्यात्मिक उत्थान का उदाहरण हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और जीवन को धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर आगे बढ़ाएं। उन्होंने इसके आयोजकों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी अथक मेहनत की वजह से ही यह आयोजन संभव हो सका है। इसके लिए वे आभारी हैं। इस मौके पर राजू दानवीर के साथ मुकेश पासवान, मनीष यादव, रणधीर प्रसाद उर्फ बबलू यादव, प्रमोद यादव, अजीत कुशवाहा,इनर देव यादव, अरविंद यादव, अशोक यादव, अखिलेश कुमार, गुलशन कुमार, संजीत कुमार, राजेश यादव और दर्जनों साथी मौजूद रहे l