PATNA : भागलपुर की महिला को नकाब नहीं पहनने पर उसके खिलाफ फतवा जारी किया गया है. इसके साथ ही महिला के फेसबुक अकाउंट पर गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है. जिसके बाद तंग आकर महिला ने इसकी शिकायत बिहार राज्य महिला आयोग में की है.
मामला भागलपुर के जिले के नवगछिया का है. जहां बिना नकाब पहने टिकटॉक वीडियो बनाना एक महिला को महंगा पड़ा. महिला पूर्व में एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ी हुई थी और इलाके में समाजसेवा का काम करती है.
महिला को लेकर सोशल साइट बर गंदी बातें लिखी जा रही है और गालियां भी दी जा रही है. महिला का कहना है कि उनके समाज के कुछ कट्टरपंथी लोगों को उसके नकाब नहीं पहनने पर एतराज था. लेकिन नकाब पहनना या बाल खुले रखना उसका अधिकार है कोई इसे लेकर फतवा कैसे जारी कर सकता है. महिला के फेसबुक अकाउंट पर जाकर कुछ लोग गालियां दे रहे हैं. इससे परेशान होकर महिला ने आयोग में शिकायत की है.