MUZAFFARPUR: पिछले कई दिनों से चल रहे आरोप प्रत्यारोप का दौर अब खत्म हो गया है। नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरकार आज जेडीयू छोड़ दी। उन्होंने जेडीयू के एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया। जेडीयू छोड़ उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाई है। जिसका नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा गया है। नई पार्टी के गठन को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक काफी खुश है। कई जगहों ने उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लोगों के बीच जाकर मिठाईयां बांटी और जमकर आतिशबाजी भी की।
जदयू के रवैय्ये को देखते हुए सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने जेडीयू से नाता तोड़ नई पार्टी बनाए जानने का ऐलान कर दिया। पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा गया है। कुशवाहा के इस फैसले से उनके समर्थक काफी खुश हैं। समर्थकों में इसे लेकर जश्न का माहौल है।
कुशवाहा के समर्थक दिलीप कुशवाहा अपने साथियों के साथ मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर चौक पर जश्न मनाते दिखे। इस दौरान कुशवाहा के समर्थकों ने मिठाइया बांटी और पटाखे भी छोड़े। समर्थकों का कहना था कि राष्ट्रीय लोक जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बने हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से समर्थकों की खूशी का ठिकाना नहीं है।