DESK : देश में कोरोना हालात दिन प्रतिदिन और बिगड़ते जा रहे हैं. संक्रमित का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुछ ही दिनों में एक दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख हो जाएगी. गुरुवार को पहली बार एक दिन में 3 लाख 86 हजार 854 नए मरीजों की पुष्टि हुई. 24 घंटे में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 28 अप्रैल को 3.79 लाख मरीजों की पहचान हुई थी.
इसके अलावा 24 घंटे में 3,501 संक्रमितों की मौत भी हो गई. ये लगातार तीसरा दिन था जब तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को 3,646 मौतें रिकॉर्ड की गई थी. हालांकि राहत की बात ये है कि इन 24 घंटों के अंदर 2 लाख 91 हजार 484 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए.
जानकारी के अनुसार, देश में जब 10 लाख एक्टिव केस हुए थे, तभी से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं और वेंटिलेटर की कमी होने लगी थी. अब यह आंकड़ा 31 लाख से भी ज्यादा हो चुका है. इसमें हर दिन एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है. अगर एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में ऐसे ही बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले दिनों में पूरे देश में मुश्किलें बहुत बढ़ जाएंगी. अभी जो साधन जुटाए जा रहे हैं, वह सिर्फ 10% मरीजों के ही काम आ पाएंगे. बाकी 90% मरीजों को अव्यवस्था का बोझ झेलना पड़ जाएगा.