नाहिदा परवीन को नहीं मिला विश्वास, गंवाई उप-सभापति की कुर्सी

नाहिदा परवीन को नहीं मिला विश्वास, गंवाई उप-सभापति की कुर्सी

KAIMUR: कैमूर जिले के भभुआ नगर परिषद के उप सभापति नाहिदा परवीन की कुर्सी चली गई है। नाहिदा परवीन 19 वोटों से पराजित हुई हैं। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। जिसके बाद चुनाव के लिए अगले तिथि का निर्धारण होगा।


दरअसल कैमूर जिले के भभुआ नगर परिषद के उप सभापति के खिलाफ 7 अगस्त को ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग कराने की अनुशंसा की थी। वोटिंग को लेकर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों की मांग की थी। 


17 अगस्त को वोटिंग की तिथी निर्धारित की गयी। आज अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पर्यवेक्षक की उपस्थिति में नगर परिषद भभुआ के सभागार कक्ष में उप सभापति के खिलाफ वोटिंग किया गया। जिसमें उनके विरोध में 19 मत पड़े वही 3 लोगों ने इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया। 


नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि वोटिंग के दौरान उप सभापति के खिलाफ 19 मत पड़े हैं। इस तरह उप सभापति की कुर्सी अब खाली हो गई है। इसकी रिपोर्ट बनायी जा रही है जो जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। जिसके बाद चुनाव के लिए अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।