PATNA : बिहार में ब्लैक फंगस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना में ब्लैक फंगस से पीड़ित तीन और मरीजों की मौत हो गई जबकि 10 नए संक्रमित अस्पताल में भर्ती किए गए। पटना के एम्स, पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में एक-एक संक्रमितों की मौत मंगलवार को हुई। तीनों मरीज बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक पटना एम्स में 6 और पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में दो-दो नए मरीज भर्ती किए गए। मंगलवार को एम्स में पांच संक्रमितों का ऑपरेशन हुआ, जिनमें दो मरीजों की एक-एक आंख और तालू तक को निकालना पड़ा। ईएनटी की हेड डॉ. क्रांति भावना ने बताया कि कई ऐसे मरीज भी भर्ती हुए हैं, जिनके दिमाग तक में संक्रमण फैल गया है। एम्स में सोमवार को ओपीडी में कुल 23 मरीज पहुंचे।
23 मरीजों में से 6 को फंगस वार्ड में भर्ती किया गया है। एम्स के वार्ड में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 74 हो गई है। आईजीआईएमएस में 9 मरीजों का ऑपरेशन हुआ। आईजीआईएमएस के वार्ड में एडमिट कुल ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 110 है। वहीं पीएमसीएच में एक महिला संक्रमित की मौत हो गई। एक गंभीर मरीज को आईजीआईएमएस के लिए रेफर किया गया। अब फंगस वार्ड में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 21 रह गई है। दूसरी ओर भागलपुर के मायागंज अस्पताल में अब तक 13 ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के मरीज भर्ती हो चुके हैं।