PATNA : बिहार के प्रख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरकांत झा का निधन सोमवार की सुबह हो गया. सोमवार की सुबह 8 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. अमरकांत झा के निधन की खबर सुनते ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर छा गई है.
अमरकांत झा PMCH के चर्म एवं यौन रोग विभागाध्यक्ष के साथ वहां के अधीक्षक भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी रहे हैं. अभी वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बिहार अध्यक्ष थे. अमरकांत झा का पार्थिव शरीर दोपहर 2:30 बजे IMA लाया जाएगा.
चर्म रोग के डॉक्टरों में उनकी अलग पहचान रही है. अपने 40 वर्षों के लंबे सेवाकाल में उन्हें भारत से लेकर विश्व स्तर पर बहुत सारे अवार्ड से भी मिले हैं. PMCH में भी उन्होंने कई सारी उपलब्धियां हासिल कीं.