MUMBAI : फिल्म शोले में कालिया का आईकोनिक किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बीजू खोटे नहीं रहे. 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 30 सितंबर की सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में अंतिम सांस ली.
वीजू खोटे ने हिंदी और मराठी समेत कुल मिलाकर 300 फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे जबरदस्त पहचान फिल्म 'शोले' से ही मिली. इस फिल्म में डाकू 'कालिया' बने विजू खोटे का एक डायलॉग 'सरदार मैंने आपका नमक खाया है' काफी फेमस हुआ. विजू खोटे के कालिया के किरदार ने लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के कैरेक्टर के लिए जाना जाता है. विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी दुनिया से जुड़े थे.
विजू खोटे बॉलीवुड की फेमस अदाकारा शुभा खोटे के भाई थे. शोले फिल्म के अलावा उन्हें 'अंदाज अपना अपना' में उनके कैरेक्टर के लिए भी जाना जाता है. इस फिल्म में विजू खोटे ने रॉबर्ट का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. मौजूदा दौर के सबसे बड़े निर्देशकों में शुमार रोहित शेट्टी की 'गोलमाल 3' में भी विजू खोटे नजर आए थे.इस फिल्म में उन्होंने शंभु काका का किरदार निभाया था. विजू खोटे अपनी कॉमेडी टाइमिंग और संवाद अदायगी के लिए जाने जाते थे. विजू खोटे की आखिरी फिल्म जाने क्यों दे यारो थी, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी.