नहीं मानेंगे मुकेश सहनी : योगी सरकार पर फिर बोलेंगे हमला, यूपी में सपा से गठबंधन के आसार

नहीं मानेंगे मुकेश सहनी : योगी सरकार पर फिर बोलेंगे हमला, यूपी में सपा से गठबंधन के आसार

PATNA : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मिशन का आगाज कर चुके मंत्री मुकेश सहनी अपने एजेंडे से पीछे नहीं हटने वाले हैं. वीआईपी अध्यक्ष और नीतीश कैबिनेट के मंत्री मुकेश सहनी ने पिछले दिनों फूलन देवी को लेकर यूपी की सियासत गर्मा दी थी. मुकेश सहनी जब वाराणसी पहुंचे थे. तब उन्हें एयरपोर्ट से ही योगी सरकार ने वापस लौटा दिया था. इसके बाद पटना में मुकेश सहनी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था. सहनी ने यहां तक कह दिया था कि बिहार एनडीए में छोटे दलों की पूछ नहीं होती. एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. 


हालांकि इसके बाद मुकेश सहनी के विधायकों ने ही नाराजगी जताई. बाद में डैमेज कंट्रोल हुआ और विधायक के मुकेश सहनी के साथ एकजुट रहे. इस पूरे प्रकरण के बाद माना जा रहा था कि मुकेश सहनी बीजेपी को लेकर अपने तेवर नरम करेंगे. लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक के सहनी एक बार फिर यूपी चुनाव को लेकर आक्रामक तेवर अपनाने वाले हैं. मुकेश सहनी आज सुबह 11 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करने वाले हैं. माना जा रहा है कि यूपी चुनाव और को लेकर वह कोई बड़ा ऐलान करेंगे. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के रवैए पर एक बार फिर सनी अपनी नाराजगी जता सकते हैं. 



इतना ही नहीं फूलन देवी की जयंती के मौके पर मुकेश सहनी का ऐलान भी करेंगे कि यूपी में फूलन देवी की प्रतिमा अब पहले से ज्यादा जगहों पर लगाई जाएगी. मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर भी आशावादी हैं. वीआईपी सूत्रों की मानें तो सपा के साथ सीट पर एडजस्टमेंट हो गया तो मुकेश सहनी बिहार में एनडीए के साथ रहने के बावजूद यूपी में अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. इसके साथ ही साथ साथ आरक्षण के मसले पर भी मुकेश सहनी अपनी बात रखने वाले हैं.